जब तक वैक्सीन नहीं, “मंदिर भीतरिया जइबू न”, प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार वीडियो सांग रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव आजकल अपने फैन्स के लिए एक से बढ़कर एक गाने लेकर आ रहे हैं। दशहरा के अवसर पर उन का धमाकेदार नया वीडियो सांग “मंदिर भीतरिया जइबू न” रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है। कुछ ही घन्टे में गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं। म्युज़िक वाइड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो आउट किया गया है। रिलीज होते ही गाने को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। गाना कोरोना काल मे टीकाकरण को लेकर बनाया गया है। प्रमोद प्रेमी इसमे ऎक्ट्रेस को समझाते हैं कि वैक्सीन जब लगवाईबु न, मंदिर भीतरिया जइबू न। वह गीत के द्वारा यह कहते हैं कि यह कोरोना का दौर चल रहा है, टीका लगवाना जरूरी है, नया नियम फॉलो करना पड़ेगा और जब तक वैक्सीन नहीं लगा होगा, मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। गाना लोग खूब देख रहे हैं।
लिंक
प्रमोद प्रेमी यादव के इस सांग में उनकी ऎक्ट्रेस भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वीडियो को एक कॉन्सेप्ट के साथ शूट किया गया है। इसका संगीत तैयार किया है आर्य शर्मा ने जबकि इसके लिरिक्स लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने। वीडियो डायरेक्टर राजेश गुप्ता, प्रोड्यूसर नीरज सिंह हैं। इस भक्ति गीत के वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार गाना लोगों का दिल जीतने में सफल हो रहा है। इस गाने में प्रमोद प्रेमी और उनकी ऎक्ट्रेस के बीच गजब केमिस्ट्री दिख रही है। गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव की फैन फॉलोइंग रोजाना बढ़ती ही जा रही है। वह अपने सभी श्रोताओं और दर्शकों को भगवान जैसा मानते हैं जिन्होंने उन्हें इतना बड़ा स्टार बनाया है। प्रमोद प्रेमी यादव ने भोजपुरी दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह लोगों का प्यार है जो हमारे गीतों को इतने सारे लोग देखते सुनते हैं। हम आगे भी एक से बढ़कर एक गाने लाते रहेंगे।