सास के निधन से शोकाकुल भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट
कैमूर (बिहार) , मामेंद्र कुमार : बीतें दिनों भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट के सास का निधन हो गया।शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण सूरज सम्राट दाह संस्कार में सम्मिलित नहीं हो पायें।सूरज सम्राट ने दुःख प्रकट करते हुए बताया कि उन्हें अपने सास के निधन पर दुःख हैं।अस्पताल में भर्ती होने के आठ दिनों तक सुरज सम्राट अपनी सास की सेवा में लगे रहें और शूटिंग के कारण अंतिम समय में जाना पड़ा।जबकि,उन्हें अफसोस हैं कि वे उनकी दाह संस्कार में शामिल भी नहीं हो पायें।दरअसल इनकी फ़िल्म तेरी दुल्हन सजाऊँगी का दूसरा शेड्यूल लगा हुआ था।जिसकी मात्र दो दिनों की शूटिंग ही शेष थी और इसी बीच इनके सास का निधन हो गया।ऐसे में शूटिंग पूर्ण कर सूरज सम्राट गांव पहुँचे।
आपको बता दें सूरज सम्राट के सास का नाम स्व. शशिकला देवी हैं।वे कैमूर जिले के कुंज गाँव की रहने वाली थी और आँगन बाड़ी सेविका का काम किया करती थी।उनकी मौत ब्रैन हेमरेज होने के कारण हुई।वे वाराणसी केअर हॉस्पिटल में भर्ती थी।स्व. शशिकला देवी अपने पीछे सम्पन्न परिवार छोड़ गई।इनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं।पत्नी के निधन से सुरज सम्राट के ससुर परमहंश कुशवाहा भी शोकाकुल हैं।सूरज सम्राट शूटिंग छोड़ अंत समय में अस्पताल भी गए।पर कुछ घण्टों बाद मजबूरन शूटिंग में लौटना पड़ा।सूरज सम्राट ने बताया उनकी सास उन्हें बहुत मानती थी और वे सूरज को एक सफल अभिनेता के रूप में देखना चाहती थी।सूरज सम्राट उन्हें याद करते हैं और कहा हमेशा याद रहेंगे।