यज्ञ व व्याकरण के सूर्य थे स्वामी जी -स्वामी आर्यवेश

Spread This

दिल्ली, मामेंद्र कुमार :  शम्भू दयाल वैदिक संन्यास आश्रम आर्य नगर गाजियाबाद के प्रधान स्वामी चन्द्रवेश जी का आज निधन हो गया ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि स्वामी चन्द्रवेश जी वेदों के प्रकांड विद्वान थे । बड़े बड़े यजो के ब्रह्मा पद को सुशोभित करते थे उनके जाने से आर्य समाज की अपार क्षति हुई है । स्वामी जी अत्यंत सरल स्वभाव के व्यक्ति रहे जिसको मिलते थे अपना बना लेते थे । सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि स्वामी चंद्रवेश जी व्याकरण के सूर्य थे । वह महर्षि दयानंद के अनन्य भक्त व संघर्ष शील व्यक्तित्व के धनी रहे । समस्त साधु मंडल आज शोक ग्रस्त है ।

उत्तर प्रदेश प्रान्तीय महामंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि स्वामी चंद्रवेश जी गाजियाबाद जिले की शान थे सभी शोभा यात्राये उनके नेतृत्व में ही संम्पन्न होती थी । उनके जाने से एक गौ सेवक की कमी अखरती रहेगी । हापुड़ आर्य समाज के आनंद प्रकाश आर्य,वृंदावन गार्डन से के के यादव,सुरेश आर्य,प्रमोद चौधरी, इंदिरापुरम से यज्ञवीर चौहान,देवेन्द्र गुप्ता, यशोवीर आर्य,महेन्द्र भाई, अरुण आर्य,उर्मिला आर्या,देवेन्द्र भगत,डॉ आर के आर्य आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी सेवाओ को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।