सीनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोलन का योगेश करेगा देश का प्रतिनिधित्व

Spread This

बीएसएनएल कर्मचारी सोलन निवासी योगेश चौहान सीनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका चयन स्पेन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। प्लस 35 आयु कैटेगरी में उनको चयनित किया गया है। चैम्पियनशिप वर्ल्ड फैडरेशन द्वारा करवाई जा रही है। योगेश बीएसएनएल में जूनियर इंजीनियरिंग के पद पर तैनात हैं लेकिन इसके बाद भी वह बैडमिंटन के लिए पूरा समय निकाल रहे हैं। योगेश ने बताया कि इस चैम्पियनशिप तक पहुंचना बेहद मुश्किल है। इसके लिए कई प्रतियोगिताओं में भाग लेना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वह पहले नैशनल में भी चैम्पियन रह चुके हैं तथा उनकी इस सफलता के पीछे बहुत से लोगों का हाथ है।

 

पहले भी ले चुके हैं वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग

योगेश चौहान पहले भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग ले चुके हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने पोलैंड में आयोजित हुई प्रतियोगिता में भाग लिया था। उस समय वह वहां पर चौथे राऊंड तक ही पहुंच सके थे। हालांकि उसके बाद कोरोना महामारी के चलते यह चैंपियनशिप नहीं हो सकी थी, ऐसे में एक बार फिर से अब योगेश चौहान के पास देश को सम्मान दिलाने का स्वर्णिम अवसर है।

युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग देते हैं योगेश

जिला में युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय के पास बैडमिंटन का कोच नहीं है, ऐसे में योगेश ने अपने स्तर पर युवाओं की प्रतिभा को तराशना शुरू किया है। वह नि:शुल्क खिलाड़ियों को रोजाना शाम के समय कोचिंग देते हैं।