करिया के निर्माता अंगद कुमार ओझा ने दिखाई दरियादिली, सह-निर्देशक यश चौहान के जन्मदिन सेलिब्रेशन के लिए पूरे दिन भर रोक दी शूटिंग

Spread This

देवरिया , मामेंद्र कुमार : अंगद कुमार ओझा ने एसोसिएट डायरेक्टर यश चौहान के जन्मदिन को बनाया यादगार, 5 लाख के नुकसान की नहीं की परवाह करिया के बड़े दिलवाले निर्माता अंगद कुमार ओझा एसोसिएट डायरेक्टर के बर्थडे को बना दिया यादगार, हंस के सह लिया 5 लाख का नुकसान निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अंगद कुमार ओझा ने सह-निर्देशक यश चौहान के जन्मदिन के अवसर पर फ़िल्म करिया की पूरे दिन शूटिंग नहीं की।  5 लाख रुपए के नुकसान की भी उन्होंने परवाह नहीं की। शाम को खूब धूमधाम से यश चौहान का बर्थडे सेलेब्रेट किया गया जिसमें फ़िल्म के तमाम कलाकारों सहित पूरी टीम ने एन्जॉय किया। इस अवसर पर यश चौहान ने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे हसीन और यादगार दिन रहा जब निर्माता निर्देशक अंगद कुमार ओझा ने मेरे बर्थडे पर शूटिंग न करने का फैसला लिया। मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं। वह जितने अच्छे निर्माता निर्देशक और एक्टर हैं उतने ही दरिया दिल और नेक दिल इंसान भी हैं।

अंगद कुमार ओझा ने यश चौहान को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि यश चौहान में काम के प्रति जो लग्न, जुनून और समर्पण है वह उन्हें एक बेहतरीन एसोसिएट डायरेक्टर बनाता है। आपको बता दें कि अंगद कुमार ओझा की फ़िल्म “करिया” की शूटिंग आजकल देवरिया में हो रही है। फ़िल्म करिया 2 भाषाओं में बनाई जा रही है फिलहाल अंगद कुमार ओझा भोजपुरी फ़िल्म करिया की शूटिंग में व्यस्त है, इसके बाद वह हैदराबाद में इसी फिल्म का तेलगु वर्ज़न शूट करेंगे। इस फ़िल्म के लेखक, निर्देशक, निर्माता और हीरो अंगद कुमार ओझा हैं।  शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले बनाई जा रही फ़िल्म करिया में अंगद कुमार ओझा के साथ ज़ोया खान की रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी। अंगद कुमार ओझा और ज़ोया खान के साथ ही प्रमुख भूमिका में मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, बालेश्वर सिंह, अयाज खान, बीना पांडेय, सोनिया मिश्रा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। ज्योति मिश्रा इसमे एक खास सांग में अपने ग्लैमर का तड़का लगाएंगी।

गौरतलब है कि एक्टर डायरेक्टर अंगद कुमार ओझा ने इसके पहले वायरस फिल्म का निर्माण किया था, जो भोजपुरी और साउथ दोनों भाषाओं में बनाई गई थी। उस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और अब वे करिया फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म करिया के संगीतकार वीरेंद्र पॉल हैं। सिंगर्स आलोक कुमार, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, शिल्पी राज, हनी बी, विरेन्द्र पॉल हैं। फ़िल्म के डीओपी टी शबरी नाथ, डांस मास्टर प्रसून यादव, फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं। कला राजीव शर्मा का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर जीतू बाबा हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। बता दें कि यश चौहान की बतौर राईटर शार्ट फ़िल्म मणिबेन द अनटोल्ड स्टोरी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में शार्ट लिस्ट हुई है वहीं बतौर डायरेक्टर उनकी शॉर्ट फिल्म ऑर्फ़न आईएफएच फ़िल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट हुई है।