सार्वजनिक जीवन में 20 साल पूरे होने पर PM मोदी ने कहा- ‘मैंने कभी नहीं सोचा था एक दिन प्रधानमंत्री बनूंगा’
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सार्वजनिक जीवन के 20 साल पूरे करने पर ऋषिकेश में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन प्रधानमंत्री बनूंगा।
कभी सोचा नहीं था देश का प्रधानमंत्री बनऊंगा
बता दें कि प्रधानमंत्री गुरुवार को उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश से देश के अलग-अलग हिस्सों में 35 ऑक्सीजन प्लांट्स का उद्घाटन करने आए थे। इस दौरान उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की यात्रा पर पीएम ने कहा कि आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था।
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के बीच रहकर, लोगों की सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से चल रही थी, लेकिन आज से 20 वर्ष पूर्व, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली। उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश का प्रधानमंत्री बना लेकिन इसकी कल्पना मैंने कभी नहीं की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 वर्ष की ये अखंड यात्रा आज अपने 21वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर ऐसी धरती पर आना, जिस धरती ने मुझे निरंतर अपना स्नेह, अपनत्व दिया है वहां आना, बहुत बड़ा सौभाग्य समझता हूं।