खेसारी लाल यादव, मनोज टाईगर और ऋतु सिंह की सुपरहिट फ़िल्म बाप जी का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 15 अक्टूबर को सिर्फ फिलमची टीवी चैनल पर
मुंबई , मामेंद्र कुमार : भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की फ़िल्म बापजी सिनेमाघरों में रिलीज होकर सुपर हिट हो चुकी है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बापजी’ के गाने भी रिलीज होकर मिलियन व्यूज हासिल कर चुके है। अब इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही है। दशहरा के शुभ अवसर पे पहली बार वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में फिल्म “बाप जी” 15 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे सिर्फ फिलमची भोजपुरी टीवी चैनल पे दिखाई जाने वाली है। जब बाप के भावना भईल आहत त काथी के आईल आहट? इसी वन लाइनर पर बेस्ड है इस फ़िल्म की कहानी।
देखें मनोरंजन से भरपूर सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, मनोज टाईगर और ऋतु सिंह की सुपरहिट फिल्म “बाप जी” अब टीवी पर। फ़िल्म में खेसारी लाल और ऋतु सिंह की जोड़ी जबरदस्त है। फिल्म बाप जी का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। उल्लेखनीय है कि गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं। फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं। लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं। फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, एक्शन मास्टर एस मलेश, डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक सतीश गिरी हैं। कार्यकारी निर्माता संतोष वर्मा और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा आदि हैं। फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24 घन्टे भोजपुरी फिल्म देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।