भोजपुरी संगीत की दुनिया में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स(भोजपुरी) का नया धमाल
मुंबई, मामेंद्र कुमार : वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कंपनी भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 16 से 21 अक्टूबर तक संगीतमय धमाकेदार सप्ताह पेश करने जा रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के इस पेशकश में भोजपुरी संगीतप्रेमियों की जमात को अरविन्द अकेला कल्लू, रितेश पांडे, समर सिंह, नीलकमल सिंह, शिल्पी राज, अनुपमा यादव के स्वर से सजे मधुर गीतों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी हमेशा ही कुछ अलग और अनोखा करने के लिए जानी जाती रही है। इस बार कंपनी, ‘धमाकेदार सप्ताह’ के दौरान अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर हर रोज सुबह 6 बजे एक नामचीन गायक या गायिका का गाना जारी करेगी। 16 अक्टूबर को ‘धमाकेदार सप्ताह’ की शुरुआत भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित सिंगर नीलकमल सिंह के गीतों से होगी। इसके बाद 17 अक्टूबर को देसी स्टार नाम से मशहूर समर सिंह अपनी आवाज़ का जादू दिखाएंगे। 18 अक्टूबर को सुपर सिंगर स्टार रितेश पांडे अपनी मधुर आवाज में तान छेड़ने वाले हैं। 19 अक्टूबर को सिंगर अनुपमा यादव अपना नया वीडियो सांग लेकर आएगी। इसके बाद 20 एवं 21 अक्टूबर को रोमांटिक सिंगर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और गायिका शिल्पी राज के कर्णप्रिय गीतों को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कंपनी जारी करेगी। उक्त जानकारी देते हुए फिल्म समीक्षक कालीदास पांडे एवम् पी आर ओ रामचंद्र यादव ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा को वर्ल्ड वाइड कंपनी ने नई दिशा प्रदान करने का कार्य शुरू किया है।