रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह के देवी गीत गांव के दशहरा ने मचाई धूम, 1 दिन में 2 मिलियन क्रॉस, ट्रेंडिंग लिस्ट में हुआ शामिल
मुंबई, मामेंद्र कुमार : भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह रिकॉर्ड मशीन भी माने जाते हैं। उनके धूम मचाने वाले देवी गीत गांव के दशहरा ने भी एक रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में 2 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया ही और यह गाना 7 नम्बर पर ट्रेंड भी कर रहा है। पवन सिंह का यह भोजपुरी देवी गीत धूम मचा रहा है. पवन सिंह के गाने का क्रेज देश ही नहीं दुनिया भर में है. पवन सिंह का यह वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. पवन सिंह का गाना ‘गाँव के दहशरा’ को ख़ूब लाइक्स मिल रहे हैं. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. ‘गाँव के दहशरा गाने को वेव म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. पवन सिंह ने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया है “इतने कम समय में ट्रेंडिंग वाला प्यार देने के लिए आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद। इसी तरह अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रहिए !! जय माता दी !!”
लिंक
गौरतलब है कि इस गाने में पवन सिंह के साथ सौम्या पांडे नजर आ रही हैं. अभिनेत्री सौम्या पांडे इस गाने में खूबसूरत लग रही हैं.
पवन सिंह का यह गाना ‘गाँव के दहशरा’ लिखा है सुमित सिंह चंद्रवंशी ने और इसका संगीत दिया है छोटे बाबा बसही ने. वहीं इस वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है. कोरियोग्राफर रितिक आरा , एडिटर दीपक पंडित हैं।