वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने रिलीज किया सिंगर अनुपमा यादव का भोजपुरी गीत ‘करी दs गवनवा भउजी”
मुंबई, मामेंद्र कुमार : वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के धमाकेदार सप्ताह का सिलसिला जारी है। इस धमाकेदार सप्ताह में रिलीज किए गए गाने बवाल मचा रहे हैं। इस कड़ी का अगला धमाकेदार सांग ”करी दs गवनवा भउजी” सिंगर अनुपमा यादव की आवाज में रिलीज हो गया है। यह भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब पर आउट किया गया है। इस सांग को खूब लाइक शेयर किया जा रहा है। गाने का पोस्टर जबसे सोशल मीडिया पर आउट किया गया था लोग सजा इंतजार कर रहे थे। अब यह गाना खूब पसन्द किया जा रहा हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर अनुपमा यादव, लेखक आशुतोष तिवारी,म्यूजिक आर्या शर्मा, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल,कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी है। आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के धमाकेदार सप्ताह में सिंगर अनुपमा यादव के वीडियो सांग के बाद 20 और 21 अक्टूबर को रोमांटिक स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत पेश करके दशकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले है। तो इंतजार करें अगले गाने का।