संगीत आत्मविश्वास व तनाव मुक्ति में सहायक -डॉ. रचना चावला
दिल्ली,मामेंद्र कुमार : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “कह दो दिल की बात” गीत संगीत का ऑनलाइन कार्यक्रम सोल्लास सम्पन्न हुआ । यह कॅरोना काल में 299 वा वेबिनार था । आर्य नेत्री डॉ. रचना चावला ने कहा कि संगीत मन को शांति देता है । इससे आत्मविश्वास मजबूत होता है और तनाव से मुक्ति मिलती है । उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि संगीत पुरातन काल से ही ओषधि का कार्य करता आया है आज के युग में इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है । उन्होंने कहा कि पुराने गीतों में जान हुआ करती थी आज के गीतों में वो बात नहीं है ।
मुख्य अतिथि राजेश मेहंदीरत्ता व प्रान्तीय मंत्री प्रवीन आर्य ने भी गीत संगीत को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कार्यक्रम की सराहना की । लगभग 40 महिला /पुरुषों ने गीत सुनाये । सभी श्रोत्रा मंत्र मुग्ध हो गए ।
गायिका दीप्ति सपरा, नताशा कुमार, प्रवीन आर्या पिंकी,रजनी गर्ग,नरेन्द्र आर्य सुमन,रविन्द्र गुप्ता, सुदेश आर्या,किरण सहगल, ऋचा गुप्ता, रचना वर्मा,वीना वोहरा, सुमन गुप्ता, मर्दुल अग्रवाल,नरेशप्रसाद आर्य,कैप्टन अशोक गुलाटी, वीरेन्द्र आहूजा,प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा आदि ने गीत सुनाये । प्रमुख रूप से सुरेन्द्र शास्त्री,वीना आर्या,सुशांता अरोड़ा, उर्मिला आर्या,संध्या पाण्डेय,शशि सिंघल, सुषमा बजाज,विजय लक्ष्मी आर्या,ईश्वर देवी,आस्था आर्या आदि उपस्थित थे ।