राहुल सिंह राजपूत भोजपुरी फ़िल्म सती नागिन धर्मपत्नी की शूटिंग करेंगे बहुत जल्द
मुम्बई , मामेंद्र कुमार : माँ दुर्गा फ़िल्म प्रोडक्शन व ड्रीम बॉयज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रहीं भोजपुरी फ़िल्म सती नागिन धर्मपत्नी बतौर मुख्य नायक राहुल सिंह राजपूत बहुत जल्द करने जा रहें हैं।जिसकी शूटिंग अगलें माह के अंत तक शुरू की जाएगी।उन्होंने बताया कि फ़िल्म को लेकर उन्हें अनुबंधित किया जा चुका हैं।जिसके निर्माता सुजीत सुमन व निर्देशक सूरज राजपूत हैं।आपको बता दें कि राहुल सिंह राजपूत केहू दीवाना बा नईहर में,पाँचों पांडव,देवा बनल डॉन,लागल पिरितिया के डोर आदि फिल्मों में अभिनय कर चुकें हैं।फ़िल्म की शूटिंग झारखंड बिहार और मुम्बई के लॉकेशन में किये जानें की संभावना हैं।
जैसा कि राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि फ़िल्म की कहानी जबरदस्त व भरपूर मनोरंजक हैं।नाग नागिन पर कई भोजपुरी फिल्में बनीं हैं।लेकिन,इस फ़िल्म की कहानी बहुत हटके हैं।फ़िल्म के लेखक सुदर्शन साथी,संगीतकार अमन श्लोक,कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह हैं।जबकि,प्रमुख कलाकारों में तनु श्री,बालेश्वर सिंह,के के गोस्वामी,संजय वर्मा व अन्य अभिनय करेंगे।वहीं कई कलाकारों का चयन जारी हैं।