प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य की भोजपुरी फिल्म “रूप मेरे प्यार का” का बेहद रोमांटिक सांग कुंवार बानी हुआ रिलीज
मुंबई, मामेंद्र कुमार : भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य स्टारर फ़िल्म “रूप मेरे प्यार का” का एक बेहद रोमांटिक सांग कुंवार बानी एसआरके म्यूज़िक के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज हुआ है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। भव्य रूप से फ़िल्माया गया गाना काफी व्यूज पा रहा है। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री और डांस बवाल मचा रहा है। इसमे मणी भट्टाचार्य कहती हैं जबले कुंवार बानी तबले तोहार बानी। गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। आपको बता दें कि इस फ़िल्म के ट्रेलर को बिना कट के सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। इस फ़िल्म का धमाकेदार ट्रेलर एसआरके म्यूज़िक से रिलीज हो कर लाखों लोगों द्वारा देखा और पसन्द किया जा रहा है। ट्रेलर और अब यह गाना देखकर फ़िल्म को लेकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता जग गई है।
लिंक
रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले भव्य पैमाने पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का की गोरखपुर के रमणीय लोकेशन पर शूटिंग की गई है। केन्द्रीय भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
टैलेंटेड निर्देशक दिलीप जान के निर्देशन में बनी यह स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का के निर्माता गिरीश्वर दूबे, छायाकार व निर्देशक दिलीप जान, सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। कथा पटकथा व संवाद संजय महतो ने लिखा है। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, विनय निर्मल, विवेक व अशोक अलबेला हैं। फाइट मास्टर हीरा यादव, डीओपी जोगिंदर सिंह हुंडल पाजी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, मनोज सिंह टाइगर, अयाज खान, अनूप अरोरा, हीरालाल यादव, माधव राय, मालती चौधरी, ललिता पांडेय, विकास पांडेय, सुयश पांडेय, दिव्या शर्मा, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार, रागिनी यादव, नीरज महतो, सागर सिद्दीकी, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, मन्नू मलिक, कृष्णा, रवि, योगेन्द्र प्रजापति, धीरज व बाल कलाकार ओजस दूबे, तेजस दूबे हैं।