लखनऊ में हुआ “मैं कलाकार हूं” का प्रीमियर शो, चन्द्रभाष सिंह और धर्मेन्द्र कुमार ने की नई पहल
लखनऊ, मामेंद्र कुमार : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदी शॉर्ट मूवी “मैं कलाकार हूं”का प्रीमियर किया गया। इस शॉर्ट मूवी का निर्माण “विजय बेला क्रिएशन “के बैनर तले किया गया है। साथ ही इस फिल्म को “समर फिल्म एंटरटेनमेंट” द्वारा रिलीज किया गया। इस फिल्म एकल किरदार कलाकार के भूमिका में चन्द्रभाष सिंह ने दमदार अभिनय से दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। फिल्म के निर्देशक धर्मेन्द्र कुमार है, जो बखूबी फिल्म को बड़ी ही मजबूत दिलचस्प बनाई है। साथ इस फिल्म में अन्य टेक्नीशियन की बात करें तो निर्माता-कल्पना गंगवार “ऊषा”, छायांकन-अभिषेक वर्मा, लेखक-चंद्र भाष सिंह, मेकअप-सचिन गुप्ता, प्रोडक्शन डिजाइन-जूही कुमारी, एडिटर-बबलू कुमार, पार्श्व संगीत-सचिन चौहान, साउंड डिजाइन-कुलदीप यादव, पब्लिसिटी डिजाइन-एस के आनंद, पी आर ओ -रामचन्द्र यादव व अरविंद मौर्य है । इस फिल्म में बहुत ही मार्मिक मुद्दे को उठाया गया है, जिसे आप समर फिल्म एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनीष गंगवार (मुख्य प्रबंध निदेशक रिटायर्ड नाबार्ड) बृजेश सिंह और विशेष अतिथि के रुप में संजय सिंह, महेंद्र भीष्म, मुकेश वर्मा, रामचन्द्र यादव, रितेश सिंह आदि उपस्थित थे।