खेसारी लाल ने किया आशिकी का फर्स्ट लुक लांच
मुंबई ,मामेंद्र कुमार : भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म आशिकी का फर्स्ट लुक कल्याण के ग्रामीण क्षेत्र रायता में स्थित एक नवनिर्मित खूबसूरत स्टूडियो में अपने एक गाने की शूटिंग के दौरान लांच किया । इस मौके पर फ़िल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा , म्यूजिक कंपनी आर डी सी भोजपुरी के दुर्गादास चौधरी ,माकेटिंग हेड विजय यादव, दीपक रुइया और अभिनेता पप्पू यादव भी मौजूद थे ।
फ़िल्म के फर्स्ट लुक लांच होते ही फ़िल्म को लेकर कई खुलासे हो गए । खुद खेसारी लाल ने बताया कि आशिकी एक विशुद्ध प्रेम कहानी है जो जातिवाद के कारण दम तोड़ने लगता है लेकिन अपने प्यार को पाने के लिए वे ऐसा करते हैं जो मिसाल बन जाता है । फ़िल्म में खेसारी लाल के अपोजिट पहली बार आम्रपाली दुबे नजर आएंगी । भोजपुरी फ़िल्म जगत की इस नम्बर 1 अदाकारा के बारे में खेसारी लाल ने कहा कि उन्होंने कुछ गाने तो उनके साथ किये थे लेकिन पहली बार उनके साथ काम करके लगा कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है । मौके पर मौजूद निर्माता प्रदीप के शर्मा जिनकी पिछली फिल्म लिट्टी चोखा बॉक्स आफिस पर धूम मचा रही है ने खुलेआम स्वीकारा की आशिकी लिट्टी चोखा से काफी बेहतर फ़िल्म बनी है । इस मौके पर फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च की भी घोषणा की गई ।
उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को एंटरटेन रंगीला पर फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा । आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक कई सफल फिल्मे दे चुके पराग पाटिल हैं, सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं। फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हुआ है जिन्होंने इसके पूर्व खेसारी लाल के साथ डमरू, लिट्टी चोखा जैसी सफल फिल्मे दी है और एक फ़िल्म सबका बाप अंगूठा छाप निर्माणाधीन है और अगली फिल्म विधाता जल्द ही फ्लोर पर जाएगी ।सबसे दिलचस्प बात यह है कि आशिकी की कहानी खुद खेसारी लाल यादव ने लिखी है जबकि पटकथा संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है । फ़िल्म के संगीतकार ओम झा और आर्या शर्मा है जबकि गीतकार स्वर्गीय श्याम देहाती व विजय चौहान हैं । फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी की है आर आर प्रिंस ने जबकि मार्केटिंग हेड हैं विजय यादव । आशिकी में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ श्रुति राव , महानायक कुणाल सिंह, पदम सिंह , प्रकाश जैस , सुबोध सेठ , पप्पू यादव सहित कई मंझे हुए कलाकार हैं ।