खादी और सिल्क उद्योग के मामले में अव्वल बन रहा है बिहारः शाहनवाज हुसैन

Spread This

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार खादी और सिल्क उद्योग के मामले में अव्वल बन रहा है और यहां की मंजूषा कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।



शाहनवाज हुसैन ने शनिवार की शाम मंजूषा महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट का तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश में जल्द ही चार हैंडलूम एक्सपो आयोजित होंगे और इसके लिए भागलपुर, नालंदा, पटना और गया को चुना गया है।

मंत्री ने कहा कि भागलपुर में दस साल पहले मंजूषा कला की पहचान स्थानीय स्तर पर ही थी। अब यह देश के विभिन्न हिस्सों में ही नहीं मॉरीशस तक में जानी जाती है। मंजूषा कला शिल्पी अपनी पहचान बना चुके है, जिसमें भागलपुर जिले के नाथनगर की चक्रवर्ती देवी का बड़ा योगदान है। राज्य स्तर की मंजूषा कला के आठ कलाकारों को उद्योग विभाग ने सम्मानित किया है।