डॉ आशीष मौर्य हुए दिल्ली में भारतीय गौरव अवॉर्ड 2021से सम्मानित

Spread This

दिल्ली  : लाजपत भवन सभागार दिल्ली में यूथ वर्ल्ड सोशल मंच और डिकेएसडी नूर लाड़ली फाउंडेशन द्वारा आयोजित भारतीय गौरव अवॉर्ड समारोह 2021 में फ़रीदाबाद के डॉ आशीष मौर्य को भारतीय गौरव अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया । यूथ वर्ल्ड सोशल मंच निदेशक मधुमाया सिंह ने बताया की. कार्यक्रम में देश विदेश से विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा चिकित्सा समाज सेवा के प्रतिभागियों के नामांकन प्राप्त प्राप्त हुए, देश के मुख्य चुनिंदा लोगों को ही भारतीय गौरव अवार्ड से नवाजा गया है, उसमें स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा के फरीदाबाद से नवजीवन चैरिटेबल ट्रस्ट चेयरमैन डॉ आशीष मौर्य को भारतीय गौरव अवार्ड से नवाजा गया है, इसमें मुख्य रूप से दिल्ली में यूथ वर्ल्ड द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप के विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर , राज कंवर राठौड़ , डॉ सुरेन्द्र गोयल , फ़िल्म स्टार कुणाल सिंह राजपूत मुम्बई , मीनू कुमार दिल्ली विसिष्ठ अतिथि ओपी राजपुरोहित , कवि सुख सिंह आऊवा , राजेंद्र कपुर दिल्ली , कवि अशरफी लाल सोनी , भाजपा नेता जसबीर सिंह सोलंकी , रश्मि लता मिश्रा बिलासपुर , डॉ प्रियंका त्रिपाठी , भारत सिंह शिवतलाब सहित कई नामचीन अतिथि मौजूद रहे ।

फ़रीदाबाद के डॉ आशीष मौर्य को भारतीय गौरव अवार्ड 2021 से समानित किये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए बताया, इससे पहले भी राष्ट्र रत्न पुरस्कार, समाज गौरव पुरस्कार, राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार शहर का हीरो, समाज गौरव , इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड के साथ-साथ भारत सरकार व हरियाणा सरकार के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है, पुरस्कार हम सब को अपने क्षेत्र में देश के प्रति, समाज के प्रति अपने क्षेत्र में रहते हुए मानव सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा देता है, इस अवसर पर यूथ वर्ल्ड चेयरमैन डॉ भैरु सिंह राजपुरोहित ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया ।