दलित से शादी करने की खौफनाक सजा! नर्मदाघाट पर युवती को अर्धनग्न कर मुंडन और शुद्धिकरण किया
बैतूल में रहने वाली एक युवती को दलित समाज के एक युवक से विवाह करना महंगा पड़ गया। युवती को अब अपने परिजनों के जुल्मों का शिकार होना पड़ रहा है। पिता और समाज के लोगों द्वारा उसके बाल काटकर शुद्धिकरण करवाया गया। अब वह अपने पति के साथ बैतूल पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंची है और उसने उचित कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल जिले के चोपना थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती साक्षी ने दलित युवक अमित से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद उसके पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती का आरोप है कि इसके बाद पुलिस उसके घर आई और बिना कोई कागज दिखाए थाने ले आई। वहां पुलिस ने उससे कोरे कागज पर साइन करवाए। उसके बाद उसे पिता के घर छोड़ दिया। इसके बाद पिता और समाज के अन्य लोगों ने उसका शुद्धिकरण किया।
पहुंची नर्मदा घाट पर करवाया शुद्धिकरण…
युवती का आरोप है कि उसके पिता व अन्य लोग उसे होशंगाबाद ले गए। वहां नर्मदाघाट पर अर्धनग्न अवस्था में पहले स्नान कराया गया। उसके बाद बाल काटकर शुद्धिकरण किया गया। झूठी पूरियां खिलाई। जो कपड़े पहने थे वो फिकवा दिए और नए कपड़े पहनाए गए। वो भी सिर्फ इसलिए कि उसने दलित समाज के युवक से शादी की है। जिसके बाद युवती चुपके से अपने पति के घर पहुंची और बैतुल पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।