खाद विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण करें प्रशासनिक अधिकारी
चण्डीगढ़ : प्रदेश में रबी सीजन के दौरान खाद की उपलब्धता विशेषकर डीएपी खाद को मद्देनजर रखते हुए जिलों में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी एवं खाद निरीक्षकों को सख्त हिदायतें जारी की गई हैं कि वे सभी खाद विक्रेताओं के गोदामों का लगातार निरीक्षण करते रहें और कहीं पर भी खाद वितरण, भंडारण एवं बिक्री प्रक्रिया में कोई खामी पाई जाती है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि निरन्तर निगरानी के दौरान खाद विक्रेताओं के गोदामों में वितरण एवं भंडारण में खामियां पाई जाती हैं तो उनके लाइसेंस सस्पैंड किये जाने संबधित कार्रवाई भी अमल में लाएं और संबंधित खाद निरीक्षक उसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजें। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए जिलों में खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद की उपलब्धता बारे सभी खाद निरीक्षकों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में भी पैनी नजर रखने बारे हिदायतें जारी कर दी गई हैं । उन्होंने बताया कि डीएपी खाद की उपलब्धता को देखते हुए किसान थोड़ा धैर्य बनाए रखें और खाद का स्टाॅक न करें। आवश्यकता अनुसार ही खाद की खरीद करें। खाद की उपलब्धता बारे विभागीय स्तर पर रबी सीजन के दौरान बिजाई की जाने वाली फसलों के अनुरूप मांग कर ली गई है और नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में डीएपी खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हर जिले में डीएपी खाद के रैक अलॉट कर दिए गए हैं, जिनकी सप्लाई किसानों की सुविधा को देखते हुए सीधे जिलों में स्थित सभी कृषि विभाग एवं कॉपोरेटिव सोसाइटियों में कर दी जाएगी ताकि किसानों को खाद लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
——————————————————————-
चण्डीगढ़, 30 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रदेश में हैपीनेस इंडेक्स (Happiness index) का पैमाना बढाने के लिए बेहतर कार्य करें ताकि हर नागरिक का जीवन खुशहाल और सुखमय बने और उनमें आर्थिक समृद्धि आए। मुख्यमंत्री आज यहां सुशासन सहयोगियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूटान देश में इज आफ लिविंग इंडेक्स चलता है। इसके आधार पर वहां की जनता में खुशी है। इसलिए प्रदेश में अच्छे पैरामीटर बनाएं जिससे सभी लोगों में प्रसन्नता आए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जमीनी स्तर पर गति बढे और उनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि रोजगार एवं विकास की योजनाएं व्यक्ति के घर द्वार तक पहुंचें और उसे इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी हो। अंतिम का उदय कैसे हो। नीचे वाले व्यक्ति को ऊपर उठाना है। प्रत्येक गरीब व्यक्ति की मासिक आमदनी में बढौतरी हो। उन्होंने कहा कि अगला वर्ष सुशासन परिणाम वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए व्यक्ति को अच्छा देने की मानसिकता के साथ कार्य करें।
नई राजस्व चकबंदी की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में समस्याएं आती हैं और उनका समाधान भी सम्भव है। सरकार ने विवादों का समाधान कार्यक्रम चलाया है। गांवों को लाल डोरा मुक्त करने और हर व्यक्ति को मालिक बनाने के लिए स्वामित्व योजना चलाई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भूमि के कई शेयर होल्डर हो गए हैं। इसके लिए नई राजस्व चकबंदी की आवश्यकता हो गई है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जमीन का खसरा व किला नम्बर आसानी से याद रह सके।
प्रदेश का गौरव बढ़ा
उन्होंने कहा कि सरकार ने सात साल के दौरान कई क्षेत्रों में अनेक मैडल और अवार्ड लिए हैं जिससे प्रदेश का गौरव बढ़ा है। जिन क्षेत्रों में टाॅप रेकिंग नहीं आई उन क्षेत्रों में अपने टेलेंट व आईडिया का उपयोग करके नए आयाम स्थापित करने हैं। उन्होंने कहा कि लगातार नवीनतम तकनीकी से नवाचार की ओर बढते हुए प्रदेश को बुलंदियों की ओर लेकर जाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों की सेवा करने की प्रशंसा में उन्हें जो खिताब दिया है वह प्रदेश के जनता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए इस खिताब को कायम रखने के लिए लोगों की और ज्यादा सेवा करने की इच्छा है।
ग्राम दर्शन पोर्टल एवं जनसहायक एप
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव का विकास करने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया गया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति गांव के विकास से संबंधित मांग कर सकता है। उनकी मांग को वार्ड सदस्य, सरंपच, जिला परिषद सदस्य, विधायक एवं सांसद में से कोई एक सिफारिश करेगा और उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। पोर्टल पर स्कूल, कालेज, स्वास्थ्य केन्द्र, गलियों के निर्माण, शिवधाम विकास योजना आदि बारे आॅनलाईन मांग की जा सकती है। इसी प्रकार नागरिकों की आॅनलाईन सूचना एवं सेवाओं के लिए जनसहायक एप बनाया गया है।
बेहतर शिक्षा सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च स्तर की शिक्षा के लिए माॅडल संस्कृति स्कूल, प्राईमरी शिक्षा के लिए प्ले वे स्कूल एवं आदर्श स्कूल बनाए गए हैं। इसके अलावा गरीब मेधावी विद्यार्थियों को जेईई एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सुपर 100 कार्यक्रम में शिक्षा दिलवाई जा रही है। इनमें उच्च क्वालिटी की शिक्षा दिलवाने पर फोकस किया जाए ताकि शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सके।
समर्पण एप
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में समर्पण एप के माध्यम से स्वैच्छा से वाॅलिंटियर तैयार किए जाएगें ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पौधारोपण के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में उनकी सेवाएं ली जा सकें । इस एप में स्वेच्छा से सेवा करने वाले इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने ई आफिस युजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समस्या निवारण प्रणाली का उदघाटन किया तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर पुस्तक का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं परियोजना निदेशक सीएमजीजीए डा. अमित अग्रवाल ने सुशासन सहयोगियों से विचार विमर्श कर अनुभव सांझा किए। सुशासन सहयोगियों ने योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने बारे प्रस्तुति दी। बैठक में ट्रस्टी अशोका युनिवर्सिटी विनित गुप्ता, हिरो, डेल, फाउडेंशन, योकोहामा, सिसको एवं समग्र ग्रुप के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
—————————————————————————————
हरियाणा दिवस-1 नवंबर से प्रदेश के 100 और नए गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी
चंडीगढ़, 30 अक्टूबर- हरियाणा सरकार ने हरियाणा दिवस यानी 1 नवम्बर को प्रदेश के 100 और गांवों को 24 घण्टे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करने वाले फीडरों से जोड़कर ग्रामीणों को तोहफा दिया है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के तहत अब प्रदेश के 5487 गांवों को 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है, शेष गांवों को भी जल्द 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करवाएंगे ।
उल्लेखनीय है कि शहर की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र में भी 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति हो इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 1 जुलाई, 2015 को कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से इस मनोहर योजना की शुरुआत की थी। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हरियाणा दिवस के अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के 67 गांव और इस योजना में शामिल किए गए हैं, जो अब पूरी तरह जगमग होंगे, इनमें सोनीपत जिला के 33 गांव- हरसाना खुर्द, हरसाना मालचा, सेरसा, खटकड़, साफियाबाद, सबोली, नंगल, पातला, रायपुर, शाहपुर तुर्क, किशोरा, कमाशपुर, भूरी, राजपुर, कामी, देबरू, कुराड़, सरधाना, बाली, नयाबांस, अहीर माजरा, गंगाणा, राणा खेड़ी, सिवानामल, नूरांखेड़ा, कोहला, ईशापुर खेड़ी, लाठ, जौली, बिढाल, ठसका, अहुलाना, मोहाना, पानीपत जिला के 9 गांव-डिकाडला, गढ़ी केवल, उझा, जलपाड़, कुराड़, धनशौली, उरलाना खर्द, दरियापुर और जीतगढ, रोहतक जिला के 10 गांव- गढ़ी खेड़ी, ताजा माजरा, गिरावड़, सिंगपुरा खर्द, बहुजमालपुर, सांपल, बसाना, मुरादपुर टेकना, निरोठी, खुरामपुर, झज्जर जिला के 14 गांव -मातनहेल, मोहनबाड़ी, झांसवा, झाड़ली, खानपुर कलां, खानपुर खुर्द, चेड़ा, दरियापुर, लागरपुर, अमादलपुर, बिलौचपुरा, शाहजहांपुर, कंुजिया और भिंडावास तथा कैथल जिला का 1 गांव नंदसिंह वाला शामिल है।
इसी प्रकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन ) के 33 गांव इसमें शामिल किए गए हैं, जो अब शहर की तरह चमकेंगे, इसमें जिला चरखी दादरी के 6 गांव- जगराम बास, हुई, डालावास, मांडी केहर, फतेहगढ़ और सेहुवास, भिवानी जिला के 16 गांव- कैरू, आसलवास दूबिया, आसलवास मरेटा, लहलाना, भाखड़ा, हरिपुर, गोलपुरा, ढाणी शंकर, चैनपुरा, शेरपुरा, मोईला, घड़वा, कलौंद, गुढ़ा, बख्तावरपुरा और खरकारी एवं महेन्द्रगढ़ जिला के 11 गांव -बेवल, झिंगवान, खैराणा, मुंडिया खेड़ा, मुडैन, करीरा, कोटिया, बुचावास, अघियार, पाथेड़ा और कैमला गांव शामिल हैं। इससे पहले प्रदेश के 5387 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही थी, लेकिन अब और 100 नए गांवों को ’म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना में जोड़ दिया गया है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 77 प्रतिशत से अधिक गांवों को पूरी तरह जगमग किया जा चुका है , इससे प्रदेश के 10 जिले पूर्णतः जिनमें, पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद शामिल है, जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है।
इस योजना के तहत नए कनेक्शन जारी करना, खराब मीटरों को बदलना, बिजली बिलों को ठीक करना, अनाधिकृत बिजली लोड को नियमित करना, बिजली बिलों का प्रभावी वितरण, पुराने क्षतिग्रस्त कंडक्टर को ए.बी. केबल से बदलना तथा उपभोक्ताओं के बिजली मीटरों को परिसर के बाहर स्थानांतरित करना आदि कार्य शामिल हैं। इसी योजना के तहत ग्रामीणों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने, बिजली चोरी रोकने बारे आग्रह किया जाता है, जिसके फलस्वरूप जिन ग्रामीण फीडरों का लाइन लॉस कम होता है, उन गांवों को चिन्हित करके 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है।
बिजली मंत्री ने कहा कि ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है ताकि शेष बचे गांवों को जल्द ही इस योजना में शामिल करके संपूर्ण प्रदेश को जगमग किया जा सके। इस योजना से प्रदेश के ग्रामीण उपभोक्ताओं में बिजली बिलों का समय पर भुगतान करने, बिजली चोरी रोकने में और बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन आया है। यह सब बिजली निगम के तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मचारियों के कठिन परिश्रम, ईमानदारी एवं ग्रामीणों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। बिजली निगम अपने सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध व निरंतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।
—————————————————————–
शहीद देश की अमूल्य धरोहर : डॉ.बनवारी लाल
चंडीगढ़, 30 अक्टूबर- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि शहीद किसी परिवार, क्षेत्र व प्रदेश विशेष का नहीं बल्कि पूरे देश की अमूल्य धरोहर है जो युवा शक्ति को देशप्रेम की सीख देता है। देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों की बदौलत सुरक्षित हैं और इनकी बदौलत ही हम सभी आजादी की खुली हवा में सुख व चैन की सांस ले रहे हैं।
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल आज रेवाड़ी के गांव नांधा में शहीद बृजेश की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि गांव के शहीद बृजेश ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी। वे शहीद के परिजनों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हैं। सहकारिता मंत्री ने शहीद बृजेश की वीरांगना सुमन देवी को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के वीर सैनिक जब सीमाओं की निगरानी में जगते हैं तब हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद बृजेश की प्रतिमा से आने वाली पीढ़ी हमेशा उनके जीवन से सीख लेगी कि किस प्रकार हमारे वीर जवान हमारी सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने के लिए सदैव तैयार रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे शहीद के परिजनों को नमन करते हैं।
सरकार दे रही है वीर सपूतों को सम्मान
डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पहले से और अधिक शक्तिशाली और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों को पूरा मान-सम्मान दे रही है। श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले रेवाड़ी में आयोजित सैनिक सम्मान रैली में सैनिकों के लिए वन-रैंक वन पैंशन की घोषणा की थी और प्रधानमंत्री बनते ही पूरा कर दिखाया, जिसका लाभ सबसे अधिक अहीरवाल के इस सैनिक बाहुल्य क्षेत्र को मिल रहा है। इसी प्रकार, सरकार की योजनाओं में भी शहीदों के आश्रितों व परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि को बढ़ाकर 20 लाख से 50 लाख किया गया है तथा शहीद परिवारों के 250 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला के 86 राजकीय विद्यालयों का नाम क्षेत्र के अमर शहीदों के नाम से रखकर सरकार ने वीर सपूतों की शहादत को नमन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अंत्योदय की भावना के अनुरूप कार्य करवा रहे हैं, जिसके लिए प्रदेश में परिवार पहचान पत्र योजना लागू की गई है, जिसके तहत 50 हजार रुपए सालाना आय से कम गरीब परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ सबसे पहले दिया जाएगा।गांव के दौरे के दौरान उन्होंने गांव की समस्याएं सुनीं और उन्हें पूरा करने का आश्वासान दिया।