दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले, संक्रमण से किसी की मौत नहीं
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
दिल्ली में अक्टूबर माह में संक्रमण से केवल चार मरीजों की मौत हुई। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 14,39,888 हो गए। अभी तक 14.14 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,091 है। दिल्ली में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 86 है। यहां रविवार को संक्रमण के 45 मामले सामने आए थे।