अरविन्द अकेला कल्लू और नीरज रणधीर ने गोरखपुर में कहा – सॉरी यार

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार : सॉरी यार… यह कह रहे हैं सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक नीरज रणधीर। जी हाँ, करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और जाने माने फिल्म निर्देशक नीरज रणधीर की हिट जोड़ी इन दिनों उत्तर प्रदेश में बाबा गोरक्षनाथ की पावन भूमि गोरखपुर में हैं। वे एक, दो नहीं तीसरी बार फिल्मी दुनियां में धमाल मचाने जा रहे हैं, यानि कि वे हैट्रिक लगाने वाले हैं।

बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर नीरज रणधीर के निर्देशन में एक और बेहतरीन भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। जिसका टाइटल बड़ा ही यूनिक रखा गया है – “सॉरी यार”। अरविन्द अकेला कल्लू और प्रीति शुक्ला स्टारर फ़िल्म “सॉरी यार” का भव्य मुहूर्त विधिवत पूजा-पाठ करके किया गया। फ़िल्म के मुहूर्त की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहित प्रवीण शास्त्री ने कराया। फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म की पूरी यूनिट सहित कई दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रहीं। इस शुभ मौके पर आए हुए विशिष्ट अतिथियों सहित सभी ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक एवं पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही फिल्म की सफलता की कामना की।

गौरतलब है कि हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म सॉरी यार फुल एंटरटेनिंग फिल्म होगी, जिसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। निर्देशक नीरज रणधीर के निर्देशन में बन रही एक अलग जोनर की यह फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर दर्शक देख सकेंगे। यह फ़िल्म भोजपुरी सिनेमा के बदलाव की कड़ी में अहम भूमिका अदा करेगी।
बता दें कि अरविन्द अकेला कल्लू के साथ बतौर निर्देशक नीरज रणधीर ने पहली फिल्म पत्थर के सनम की मेकिंग किया था। दूसरी फिल्म टेढ़ी मेढ़ी प्रेम कहानी का निर्माण किया है, जोकि रिलीज के लिए तैयार है। हीरो और निर्देशक की जोड़ी में तीसरी फिल्म सॉरी यार की शूटिंग कर रहे हैं, जोकि हैट्रिक है। यह फिल्म वाकई सबसे अलग हटकर बनाई जा रही है। फिल्म की पूरी शूटिंग एक ही शेड्यूल में गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार प्रस्तुत फिल्म सॉरी यार का निर्माण श्री आद्या एंटरटेनमेंट एंड गोल्डेन बेल्स मूवी मेकर बैनर के तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता मंजुल ठाकुर, रणधीर कुमार हैं। निर्देशक नीरज रणधीर हैं। फ़िल्म के लेखक प्रवीण चन्द्र, सागर झा हैं गीतकार राजेश मिश्रा, अरबिन्द तिवारी, इरशाद खान सिकन्दर, प्रकाश बारूद के लिखे गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा ने। डीओपी जगमिन्दर सिंह हुंदल हैं। नृत्य दिया मिश्रा, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सिकन्दर विश्वकर्मा का है। फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला,  रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, प्रीति शुक्ला, पदम सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, प्रेम दूबे, सोनू पांडेय, श्रद्धा नवल, रंभा साहनी, सुधा झा, कमांडो अर्जुन यादव, सुधीर कुमार सिंह, मनीष आनंद, धर्मेन्द्र कुमार तथा नवोदित हर्ष राय हैं।