महर्षि दयानंद ने सोये हुए समाज को जगाया -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Spread This

दिल्ली, मामेंद्र कुमार : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में “गीत संगीत” कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया।यह कोरोना काल मे 309 वां वेबिनार था । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद ने सोये हुए समाज को जगाया।हिन्दू समाज गहरी नींद में सोया था । उन्होंने लोगो को तर्क व विचार शक्ति देकर उनके सोचने व समझने की दिशा ही बदल डाली। वह एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज में फैली कुरूतियों पर सीधा प्रहार किया जिसके लिए साहस की आवश्यकता होती है।वह एक निर्भीक सन्यासी थे उन्होंने आर्य समाज की स्थापना कर इस आंदोलन को गतिमान रखा । उनके उपकारों को शब्दों में बांधना मुश्किल है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि स्वामी जी की स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य भूमिका रही । सी ए नरेश खन्ना व सुदेशवीर आर्य ने भी उनके सामाजिक व राष्ट्रीय योगदान की चर्चा करते हुए अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की । गायिका दीप्ति सपरा,ऋचा गुप्ता, रजनी गर्ग,रजनी चुघ,विजय लक्ष्मी आर्या,डॉ.(कर्नल)विपिन खेड़ा,रविन्द्र गुप्ता,वीरेन्द्र आहूजा, नरेशप्रसाद आर्य,ईश्वर देवी, रेखा गौतम,जनक अरोड़ा, विक्की व आसिफ,प्रतिभा कटारिया,कविता आर्या,कमला हंस,संतोष शर्मा आदि सुन्दर गीत प्रस्तुत किये। प्रमुख रूप से यशोवीर आर्य, रामकुमार सिंह आर्य,डॉ. रचना चावला,रचना वर्मा,उर्मिला आर्या, आस्था आर्या,वेद प्रकाश, मिथिलेश गौड़,वेद भगत आदि उपस्थित थे ।