अरविन्द अकेला कल्लू की “सइयां हमार कलाकार बा” का नया गाने “बिना मेकअप के” रिलीज

Spread This

मुंबई, मामेंद्र कुमार : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म “सइयां हमार कलाकार बा” का धमाकेदार सांग “बिना मेकअप के” म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया है. जोकि यूट्यूब पर छाया हुआ है. कल्लू की मधुर आवाज में गाया हुआ यह गाना बहुत ही बेहतरीन है. यह गाना अरविन्द अकेला कल्लू और अभिनेत्री अरुणा गिरी पर फिल्माया गया है.

Link:https://youtu.be/ZEctDoKXUik

आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर ने भी खूब धूम मचाई हुई है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज इस फिल्म के ट्रेलर को कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा के बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम और पराग पाटिल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता रमेश पांडेय हैं. इस फिल्म में पिता-पुत्र के भावनात्मक रिश्ते को सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया गया है. फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू एक कलाकार की भूमिका में हैं और पिता की भूमिका में हरफनमौला अभिनेता अवधेश मिश्रा हैं. फिल्म का गीत संगीत पारिवारिक और काफी मधुर है. इस का फिल्मांकन उम्दा पैमाने पर किया गया है. यह फिल्म हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठ कर देख सकते हैं.


उल्लेखनीय है कि राम सिया फिल्म्स और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अभिनीत भोजपुरी फिल्म सइयां हमार कलाकार बा को फूहड़ता, अश्लीलता से कोसों दूर रखा गया है. पूरे घर और परिवार के साथ बैठकर देखने लायक यह फ़िल्म बनाई गई है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद, संत कबीरनगर के विभिन्न रमणीय स्थलों पर भव्य पैमाने पर की गई है. कल्लू के साथ टीवी स्टार राघव पांडेय इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं. फिल्म के निर्माता रमेश पांडेय, निर्देशक पराग पाटिल, कथाकार धर्मेन्द्र सिंह, पटकथा व संवाद लेखक शकील नियाजी, गीतकार आजाद सिंह, श्याम देहाती और संगीतकार श्याम आजाद, पोस्ट प्रोडक्शन हेड अभिषेक श्रीवास्तव (रिफ्लेक्शन स्टूडियो), एडिटर संतोष हरवाने, डीआई कलरिस्ट रोहित, कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं. फिल्म के प्रोडक्शन हेड असलम खान “कोम्बो”, धीरज श्रीवास्तव, कला निर्देशक राज किशोर विश्वकर्मा हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, अरुणा गिरी, राघव पांडेय, अवधेश मिश्रा, सोनालिका प्रसाद, प्रीति सिंह, अनिता रावत, सुबोध सेठ, राघवेन्द्र पांडेय, साहबलाल लालधारी, शालू सिंह, सनाया सिंघानिया, राकेश गौड़ आदि हैं.