साउथ में महेश बाबू और अब नॉर्थ में धमाल मचाएंगे गणेश बाबू
मुंबई, मामेंद्र कुमार : “साउथ में महेश बाबू तो नॉर्थ में गणेश बाबू” ये वाक्य कुछ दिनों से भोजपुरी इंडस्ट्री के गलियारों में सुनाई दे रहा है। दरअसल कई बंगाली फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद अभिनेता गणेश बाबू भोजपुरी फ़िल्म ससुरा ज़िंदाबाद के जरिये भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरो के तौर पर पदार्पण कर रहे हैं। गणेश बाबू के अलावा शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, किरण यादव, संजय महानंद, आनंद मोहन और प्रकाश जैस जसै कलाकारों से सजी यह एक भव्य फिल्म है। फिल्म के निर्देशक हैं सरुंजन सिंह, जिन्होने फिल्म की कथा, पटकथा एवं संवाद लेखन भी किया है। गणेश बाबू ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ उन्होने भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा है एवं उनका इरादा अपने लिये एक अलग दर्शक वर्ग बनाने का है। उन्होने दर्शको से अनुरोध किया है कि अच्छी फिल्मों को देखें एवं निरर्थक और अश्लील फिल्मों को कतई बढ़ावा न दें। उनकी एक और फिल्म रंगदार शिवा का पोस्ट प्रोडक्शन जारी है तथा उनकी अगली फिल्म कालीचरण भी फ्लोर
पर जाने को तयार है। रंगदार शिवा एवं कालीचरण की कथा, पटकथा, संवाद तथा निर्देशन भी सरुंजन सिंह का ही है।
ससुरा ज़िंदाबाद के डायरेक्टर सरुंजन सिंह ने बताया कि ये उनकी पहली भोजपुरी फिल्म है। इसके पहले उन्होने कई शॉर्ट फिल्में बनायी हैं, जो कई फिल्म फेस्टिवलों में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म की कहानी पर उन्होने साल भर मेहनत की है क्योंकि उनका मानना हैकि एक अच्छी फिल्म के लिये एक अच्छी कहानी का होना सबसे जरुरी है। यह एक साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है जिसमें अश्लीलता का नामोनिशान तक नहीं है एवं इसे लोग पूरे परिवार के साथ बठै कर देख सकते हैं। फैमिली ड्रामा के साथ साथ फिल्म में कॉमेडी है, सस्पेंस है, थ्रिल है जो कि दर्शकों का भरपुर मनोरंजन करेगी। फिल्म के मधुर गाने के संगीतकार मधुकर आनंद है। चूंकि गणेश बाबू और शुभी शर्मा दोनों बहुत अच्छे डांसर हैं। अतः गानों का पिक्चराइजेशन भी बहुत जबरदस्त बन पड़ा है। इसके अलावा फिल्म का संपादन संतोष हरावडे ने किया है। पार्श्व संगीत असलम सुरती एवं छायांकन राजेश शर्मा का है।
गौरतलब है कि बाबा नायक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ससुरा ज़िंदाबाद का निर्माण किया गया है। फिल्म के निर्माता रविद्रं कुमार साव हैं और ये उनकी पहली फिल्म है। उन्होने फिल्म को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म के हर क्षेत्र में अपना पूरा सहयोग दिया है। उन्हें इस फिल्म से काफी अपेक्षायें हैं। गणेश बाबू के अनसार फिल्म का फर्स्ट लुक जल्द ही रिलीज होने वाला है, उसके बाद फिल्म का टीजर तथा ट्रेलर डिजिटल मिडिया पर आने वाला है और धमाल मचानेवाला है। आने वाले दो से तीन महीने के अंदर काफी बड़े पैमाने पर फिल्म को रिलीज करने की योजना है।