रोटरी क्लब फरीदाबाद द्वारा सरकारी स्कूल में फंखे व बेंच दान किये गए

Spread This

फरीदाबाद (  मामेंद्र कुमार) 12 नवंबर, 2021: भाजपा सरकार में संस्कृति के साथ आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की गई है जिसे लेकर हरियाणा में सरकारी स्कूलों में मॉडल संस्कृति स्कूलों की शुरुआत की गई है।उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय अजरौंदा में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी के अलावा हैड मास्टर विनय कुमार, मास्टर चतर सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। रोटरी क्लब एनआईटी द्वारा  सरकारी स्कूल में बैंच व सीलिंग फैन व साउंड सिस्टम उपलब्ध करवाए गए। इस मौके पर बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। इस मौके पर क्लब के प्रधान विपिन चंदा, सेक्रेटरी वरिंद्र मेहता के अलावा भाजपा अजरौंदा मंडल के अध्यक्ष कुलदीप साहनी, रोटरी क्लब फरीदाबाद नेक्सट से नवीन पसरीचा, नवीन चौधरी, विवेक सूद, राजन गेरा, पंकज पसरीचा, श्रीमती अनुराधा चंदा, गुरमीत सिंह, रेनू मलिक, जेएस कलसी, संजय जुनेजा, सुभांकित गुप्ता, अमित आर्य, टोनी पहलवान, सुरेंद्र सांगा, डीसी गर्ग, नरेश श्योराण, सुनील खान, सुनील खंडूजा, वीरेंद्र चक्रवर्ती तथा विनय कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर क्लब के प्रधान विपिन चंदा द्वारा अपनी टीम के साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता व जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया तथा क्लब की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराते हुए बताया कि आज 1 लाख 55 हजार रुपए के बैंच, सीलिंग फैन व साउंड सिस्टम स्कूल को दिए गए हैं। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिसंबर से सभी स्कूलों की रौनक पूरी तरह से लौट आएगी तथा अब पूरे तरह से स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे में अध्यापक व अभिभावक दोनों ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही न बरतें। उन्होंने बच्चों का भी उत्साहवर्धन किया।

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने कहा कि दिसंबर में स्कूल पूरी तरह से खुलने वाले हैं और इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। इस संदर्भ में जो भी दिशा-निर्देश सरकार की तरफ से आएंगे उनका पालन किया जाएगा। वहीं क्लब के प्रधान विपिन चंदा सचिव वीरेंद्र मेहता अनुराधा चंदा एवं विवेक सूद ने संयुक्त रूप से कहा कि रोटरी क्लब एनआईटी ने हमेशा समाज के लिए काम किया है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा और शिक्षा को बढ़ावा देने से बेहतर समाज सेवा हो नहीं सकती क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य है