ऎक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने छठ पूजा पे एक और नई पारी शुरू की
मुंबई,मामेंद्र कुमार : पडरौना (कुशीनगर) बावली चौक के छठ घाट पर आयोजित कार्यक्रम में स्टेज परफॉर्मेंस के साथ पाखी हेगड़े की गायकी को भी सराहा गया बॉलीवुड और भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने छठ पूजा पे एक और नई पारी शुरू की है। जी हां, आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के शहर पडरौना (कुशीनगर) स्थित बावली चौक के छठ घाट पर आयोजित किए गए रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेत्री पाखी हेगड़े मौजूद रहीं। यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी। छठ माई का आशीर्वाद रहा। इस कार्यक्रम से पाखी हेगड़े ने अपनी एक नई पारी गायकी की शुरुआत की। स्टेज परफॉर्मेंस के साथ साथ उन्होंने सिंगिंग भी की जिसे दर्शकों ने खूब पसन्द किया। छठ माई के आशीर्वाद से इस तरह उनकी एक नई शुरूआत हुई। कुशीनगर के पडरौना में छट पर्व पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में एक ओर जहां नगर पालिका अध्यक्ष ने फिल्म स्टार को सम्मानित किया वहीं पाखी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
नगरपालिका और श्रीमहाशक्ति क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां पाखी हेगड़े ने अपने जलवे बिखेरे। फिल्म स्टार पाखी हेगड़े की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन नजर आए। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने इस अवसर पर पाखी हेगड़े को चुनरी भेंटकर प्रोग्राम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रोग्राम से देसी मिट्टी और अपनी भाषा से जुड़े कलाकारों का हौसला बढ़ता है। फिल्म स्टार पाखी हेगड़े ने यहां गीत और डांस के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ सेल्फी लेने और फ़ोटो खींचवाने की होड़ लग गई। इस अवसर पर स्टेज पर उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, शिव जायसवाल, अंशु जायसवाल, रितेश जायसवाल, शिबू मिश्रा, पिटू पासवान, गुलाब शर्मा, अजय कुशवाहा, मानस मिश्र, रामचंद्र गौतम, नंदलाल गौतम, दिनेश चौरसिया, राजेश, राजा जायसवाल, मदन कुमार, सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।
बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक और भोजपुरी सिनेमा तक अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुकी पाखी हेगड़े इस कार्यक्रम की सफलता से बेहद उत्साहित है। आपको बता दें कि एक वीडियो जारी करके पाखी हेगड़े ने पडरौना के बावली चौक के छठ घाट पर आने की बात कही थी। यहां खूब ज्यादा संख्या में लोग अपने परिवार के साथ आए। लोगों ने उनकी गायकी को भी खूब सराहा और उनकी स्टेज परफॉर्मेंस भी लाजवाब रही। आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पाखी हेगड़े की हिट और हॉट जोड़ी ने यूटयूब पर लगातार गर्दा उड़ाया है। इस जबरदस्त जोड़ी के 3 धमाकेदार सांग जवानी जर्दा के पान, ‘बंगालनियां’ और नाच की मल्किनिया से तहलका मचा दिया है. पाखी हेगड़े वर्षों बाद भोजपुरी गाने में नजर आ रही हैं और लोगों ने उन के डांस को खूब एन्जॉय किया है।